बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में सेल्फी लेने के दौरान 200 फीट गहरे खाई में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांका में सेल्फी लेने के दौरान 200 फीट गहरे खाई में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BANKA: बांका में महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में एक युवक 200 फीट खाई में गिर गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। घटना सोमवार संध्या की है।

दरअसल, बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के चुटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा - अर्चना करने पहुंचे दंपती के साथ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चूटिया पहाड़ पर अवस्थित चूटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को श्यामपुर डाका के नवदंपती पूजा - अर्चना के लिए गया। पूजा के बाद दंपती पहाड़ के शीर्ष पर पहुंच किनारे जाकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। इस दौरान किसी तरह युवक का पैर फिसल गया।

वहीं युवक करीब 200 फीट नीचे खाई में गिर पड़ा। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक श्यामपुर डाका के कैलू दास का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत दास था। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पिता कैलू दास , मां धूरो देवी , बड़ा भाई संजीत दास सहित अन्य स्वजन चूटिया पहाड़ पहुंचे। जहां रंजीत को अचेतावस्था में देख आनन - फानन में सीएचसी लाया गया। जहां डॉ. प्रणय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना सुनते ही स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। गांव में भी मातम छा गया। 

बता दें कि, सेल्फी रंजीत करीब 200 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा। पत्नी के चीखने - चिल्लाने पर अन्य श्रद्धालू दौड़कर आए, और बदहवास रूपा देवी को किसी तरह काबू में किया। इस संबंध थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। यदि पीड़ित पक्षों से शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट

Editor's Picks