युवक के हाथ पैर बांधकर बरसाए लाठी डंडे, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था उसके गांव

JAHANABAD : जहानाबाद में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक को हाथ पैर बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं।वीडियो रात्रि के वक्त है। जब वायरल हो रहे वीडियो की तहकीकात की गई तो पता चला कि यह वीडियो जिले के घोसी थाना क्षेत्र का है और पिटाई हो रहे युवक उसका नाम अमन कुमार है। जो कि डौमया गांव का निवासी बताया जाता है । 

कुछ लोगों का कहना है कि युवक लड़की से मिलने के लिए वैराम सराय पहुंचा था ।लेकिन जैसे ही यह युवक गांव में पहुंचा गांव वालों ने इसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। यहाँ तक कि युवक के बाल तक भी नोच लिया गया जो तस्वीरों में साफ दिख रहा है। बताया जाता है,कि पिटाई के कारण युवक की हालत गंभीर हो गई।

 इस घटना कि सूचना इसके परिवार जनों को दिया गया। परिजनों ने इस युवक इलाज के लिए पटना के किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। इस बाबत जब घायल युवक के परिवार से बात करने की कोशिश की गई तो इसके परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। जब इस घटना के बारे में घोसी थाना अध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। 

Nsmch
NIHER

अगर शिकायत मिलेगा तो इसकी जांच कराई जाएगी इस युवक की पिटाई की गई है। इससे मानवता शर्मसार हुआ है लोग कानून के अपने हाथ में लेकर बेरहमी से युवक की पिटाई की है अब देखना है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।