जमुई में युवाओं ने पूरी की 400 वीं साइकिल यात्रा, पांच सौ गांवों में अबतक लगाये 25 हज़ार पौधे

JAMUI: जमुई के युवाओं ने साइकिल यात्रा एक विचार मंच के बैनर तले जनवरी 2016 से ही अनवरत 400वीं यात्रा पूरी कर ली है। आपको बता दें जमुई के ही कुछ युवाओं ने 10 जनवरी 2016 से लगातार हर रविवार को साइकिल यात्रा करते हुए जमुई के विभिन्न गांवों में जाकर पौधारोपण का काम करते है। आज इस मंच ने अपनी 400 वीं यात्रा पूरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार इस मंच ने 7 साल 8 महीनों में लगभग 8500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर 500 गांवों में 25हजार पौधारोपण कर चुके हैं। आज की यात्रा का समारोह पूर्वक जमुई के मणिद्वीप एकेडमी में मनाते हुए कई पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं को भी अतिथियों ने मोमेंटो एवम एक पौधा देकर सम्मानित किया। 

मौके पर आए सभी अतिथियों ने साइकिल यात्रा मंच की सभी सदस्यों की खूब तारीफ की और कहा एक दिन इनकी मेहनत रंग लायेगी और पूरे बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन युवाओं का डंका बजेगा। युवाओं ने कम समय में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब तक साइकिल से 25 हजार पौधारोपण कर चुके हैं। 

Nsmch
NIHER

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, मणिद्वीप स्कूल के निदेशक बी अभिषेक, डॉक्टर विशाल आनंद, बीजेपी नेता विकास सिंह, लोजपा नेता राहुल भवेश, गायक भवानी पांडे, मंच के सभी सदस्य, और भारी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।