पटना में गोली मारकर युवक की हत्या, गुस्साए परिजनों ने NH-30 को किया जाम

पटना. बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने शव को बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रखकर आगजनी की। इस दौरान सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा। परिजन हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
वहीं सड़क जाम होने के दो घंटे बाद भी कोई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। यहां तक कि खुद नये थानाध्यक्ष भी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे। लोगों ने कहा कि कल रात हुए इस घटना में भी पुलिस काफी देर से पहुंची। कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब घटना समाप्त हो गई, तब पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर खानापूर्ति करने लगी।
गौरतलब है कि बीती रात बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो गुटों में मारपीट हुई, जहां एक पक्ष के द्वारा एकतरफा कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें एक व्यक्ति की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। इसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से कई तरह की गोली का खोखा बरामद किया था।