बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन, बताया- खेल मैदान के समतलीकरण ना होने से हो रही परेशानी

बांका में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन, बताया- खेल मैदान के समतलीकरण ना होने से हो रही परेशानी

BANKA: बांका के डुमरामा उच्च विद्यालय मैदान में बेतरतीब ढंग से मिट्टी भराई करने से आक्रोशित युवकों ने शहर में कैंडिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडिल मार्च सुमन कुमार की अगुआई में डुमरामा एवं शहर के विभिन्न वार्ड के युवाओं ने गोला चौक, बस स्टैंड चौक, पुरानी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर जाकर विरोध जताया।

दरअसल, नगर पंचायत के चंसार पोखर की खोदाई लधु जलसंसाधन विभाग द्वारा कराया गया है। पोखर खोदाई कर मिट्टी डुमरामा उच्च विद्यालय मैदान में डाल दिया। लेकिन मिट्टी का समतलीकरण नहीं किया गया। जिससे मैदान की स्थिति उबड़-खाबड़ हो गई है। मैदान के समतलीकरण नहीं होने से सेना एवं पुलिस की बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं को काफी परेशानी हो रही है।

मु नासीर, मु मोनू, सूरज कुमार, नीतेश कुमार सहित अन्य युवा ने बताया कि डुमरामा मैदान पर नगर पंचायत के एक दर्जन वार्ड के सैकड़ों लोग प्रतिदिन मार्निंग वाक करने आते थे। लेकिन मैदान में काली मिट्टी डाल देने एवं समतल नहीं करने से पैदल चलना भी दुभर हो रहा है। इसके अलावा क्रिकेट सहित अन्य खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन होता था। लेकिन मिट्टी के जगह-जगह ढेर से खेल प्रतियोगिता बाधित है।

साथ ही युवा भी तैयारी करने से वंचित हो रहे हैं। कहा कि मैदान की समतलीकरण को लेकर कई बार सक्षम जनप्रतिनिधि से निवेदन किया गया है। लेकिन अबतक नजरअंदाज किया जा रहा है। इस अवसर पर कृष यादव, आदित्य यादव, सागर कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य युवा मौजूद थे।

Suggested News