GOPLAGANJ : जिले के सदर प्रखंड के हखुआ नहर के पास विचरण कर रहे एक अजगर को देख एक युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अजगर ने युवक के हाथ को जकड़कर डंस लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को अजगर सहित सदर अस्पताल लेकर पहुंच गई। जहां डॉक्टर को दिखाकर इलाज कराया गया। युवक कि पहचान हरखुआ वार्ड नंबर 23 निवासी बालिस्टर चौधरी के बेटा सुजीत कुमार के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हरखुआ नहर के पास एक विशाल करीब पांच फीट का अजगर विचरण करते हुए नजर आया। अजगर को देखते ही लोगो के बीच अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखने वालो की भीड़ मौके पर जुट गई। इसी बीच वार्ड नंबर 23 निवासी सुजीत कुमार और भोला कुमार भी पहुंच गया। जिसके बाद सुजीत कुमार ने अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन अजगर इधर उधर भागने लगा और भोला चौधरी के पैर को जकड़ लिया।
काफी प्रयास के बाद अजगर ने उसे छोड़ दिया। लेकिन सुजीत ने जब पकड़ने की कोशिश की तो उसके हाथ को जकड़ लिया और डंस लिया। जिसके बाद सुजीत ने हिम्मत दिखाते हुए उसके सिर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 के टीम को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच गई। वही युवक के हाथ में झगड़े अजगर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर को दिखाया गया। अजगर को देख कर डॉक्टर कुछ देर के लिए आश्चर्य में पड़ गए और उसे तुरंत बाहर रखने को कहा। जिसके बाद युवक ने अजगर को बाहर लेकर निकला और अपने हाथ से अजगर को छुड़ा कर जमीन पर रख दिया।
करीब पांच फीट के लंबे अजगर को देख आसपास मौजूद लोगो की भीड़ जुट गई और सभी ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। काफी देर तक सदर अस्पताल परिसर में अजगर इधर उधर भागता रहा और लोग उसका वीडियो बनाते रहे। इसके बाद वन विभाग को सूचना दिया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को लेकर चली गई। फिलहाल युवक का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट