भागलपुर में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मीराचक स्थित गंगा घाट से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृत युवक की पहचान इसाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर ईंटभट्टा निवासी  पंकज राय के पुत्र सुदामा राय के रूप में हुई है. 

इस बाबत मृतक के पिता पंकज राय ने बताया कि उनका पुत्र सुदामा राय 5 फरवरी को अपने एक मित्र की शादी करवा कर लौटने के बाद काफी तनाव में था. 6 फरवरी को वह थोड़ी देर में घर आने की बात कहकर निकला. 

जिसके बाद घर वापस नहीं आया और आज नाविक ने फोन कर उसके पुत्र का शव  बरामद होने की बात कही. बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीँ मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट