बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जिला परिषद बनाएगा 100 स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन, 55.48 करोड़ रुपये आवंटित

बिहार में जिला परिषद बनाएगा 100 स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन, 55.48 करोड़ रुपये आवंटित

पटना. बिहार में जिला परिषद द्वारा 100 स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए 55 करोड़ 48 लाख 74 हजार 182 रुपये अवांटित किये गये हैं। एक भवन पर 55 लाख 48 हजार 147 रुपये खर्च होगा। इसकी जानकारी बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने दी है।

मंत्री ने बताया कि भवनहीन स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए 15वें वित्त के स्वास्थ्य सेक्टर ग्रांट में भारत सरकार द्वारा 3292900000 रुपये उपलब्ध कराई गई है, जिसमें से 55,48,74,182 रुपये से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। 

राज्य स्वास्थ्य समिति के पत्रांक 8880 दिनांक 26/03/2022 द्वारा 100 स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण के लिए जिलावार/स्थलवार सूची मॉडल प्राक्कलन डिजाइन और डीपीआर उपलब्ध कराया गया है। एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण पर 5548741 रुपये ख़र्च होगा।

इसको लेकर मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र का अभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारवासियों के स्वास्थ्य की लगातार चिंता पीएम मोदी कर रहे हैं।

Suggested News