Bihar News: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसका सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।

बाइक चोरी
दिनदहाड़े बाइक चोरी - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े लोगों के मकान परिसर में घुसकर बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक मकान परिसर से बाइक चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

दिनदहाड़े बाइक चोरी 

घटना जेनिथ पेट्रोल पंप के समीप स्थित श्याम कुमार के घर की है। शुक्रवार करीब 4 बजे एक अज्ञात चोर उनके मकान परिसर में घुसा और वहां खड़ी बाइक को चुराकर आराम से फरार हो गया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। पीड़ित बाइक मालिक ने मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान शुरू कर दी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट