N4N DESK - छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के ब्लाॅक चौक पर सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह सामाजसेवी संजीव मिश्रा का वीआईपी पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार छातापुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थको ने फूल मलाओ से जोरदार स्वागत किया.
वीआईपी पार्टी के नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ ने जगह-जगह पर स्वागत अभिनंदन किया. संजीव मिश्रा के पटना से सुपौल के छातापुर लौटने की खबर सुनकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्त्ताओ व पनोरमा ग्रुप के कर्मियो ने सुबह के 8:30 बजे से ही जदिया-भीमपुर मार्ग पर बाईक व गाड़ियो का काफिला के साथ जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया था.
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह सामाजसेवी संजीव मिश्रा का काफिला जैसे ही सुपौल से जदिया के रास्ते कोरियापट्टी हाई स्कूल के समीप पहुंचा की समर्थक ने जोरदार नारा लगाते हुए कोरियापट्टी में बने भूतपूर्व एमएलसी कामरेड नेता स्व. बलराम सिंह यादव जी के बने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया फिर जाकर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की वही से शुरूआत करते हुए भाया-घीवहा,डहरिया होते छातापुर मुख्यालय के ब्लाक चौक पहुंचा जहा पर संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।
छातापुर के लोगों से मिले समर्थन से खुश दिखे संजीव मिश्रा
वहीं वीआईपी नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा वीआईपी पार्टी से जुड़कर सुखद अनुभूति हुई साथ ही सभी छातापुर विधानसभा वासियों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा हैं जिनसे हम काफि उत्साहित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूँ आपसभी के द्वारा दिए गए इस प्यार आशीर्वाद से ही हमे समाज सेवा करने के दिशा में आत्मबल मिलता हैं ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा जिनसे की समाज के हर तबके के लोगो का मदद किया जा सके इसके लिए हम हमेशा तत्पर भी रहूंगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीआईपी पार्टी के युवा नेता उमेश सहनी,लालू साह,विकास कुमार, हर्ष ट्रेडर्स के ललन भगत,अमित मिश्रा,डा. अनुपम कुमार,हरी मिश्रा,सानू झा,राजकुमार झा,शेख तालिब,अजित ठाकुर,चन्द्रदेव पासवान,नीरज,श्यामसुन्दर पासवान,संतोष झा,बोआ झा,चंदन मिश्रा,अरूण झा,वीर महेन्द्र सिंह यादव, शुभम वर्मा,भव्यांश,हरेराम,चंदन यादव,रूपेश यादव,जनीफ खान,राजू खान,पप्पू खान,विनय मंडल,श्यामसुन्दर मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे।