PATNA – शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले डेढ़ करोड़ छात्र छात्राओं को अलग अलग कल्याणकारी योजनाओं की राशि इस महीने जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने बताया कि इस दौरान छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के पैसे भेजे जाएंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार योजनाओं की राशि जारी करने को लेकर सभी जिलों के डीईओ ऑफिस को निर्देश जारी कर दिया है। कुछ दिनों में योजनाओं की राशि छात्रों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए करीब चार हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) की राशि को भुगतान को लेकर वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था उसे स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब जल्द ही छात्रों के खाते में राशि का भुगतान होना शुरू हो जाएगा।
आधार नहीं तो भी मिलेगा पैसा
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है और वो वास्तविक रूप से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी संबंधित योजना का लाभ मिलेगा।
इन्हें नहीं मिलेगा योजनाओं का पैसा
वहीं दोहरे नामांकन वाले छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा सूचि में 75 परसेंट अटेडेंसवाले छात्रों को ही शामिल करने का निर्देश दिया गया है।
81 हजार से ज्यादा स्कूलों के बच्चे शामिल
योजनाओं का लाभ हासिल करनेवालों में इसमें 71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं। छात्र-छात्राओं की सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड हुई है। प्रधानाध्यापकों के सहयोग से यह सूची पोर्टल पर अपलोड हुई है। वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये भुगतान की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना (केवल नौवीं कक्षा) में हर लाभुक को 3000 रुपये दिया जाएगा।
- छात्रवृति योजना में छात्रों को मिलने वाली राशि
- कक्षा एक से चार तक : 600 रुपये
- कक्षा पांच से छह तक : 1200 रुपये
- कक्षा सात से आठ तक : 1800 रुपये
- मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकिन योजना) में छात्राओं को मिलने वाली राशि
- कक्षा सात से 12 तक : 300 रुपये
मुख्यमंत्री पोशाक योजना में छात्रों को मिलने वाली राशि
- कक्षा एक व दो : 600 रुपये
- कक्षा तीन से पांच : 700 रुपये
- कक्षा-छह से आठ : 1000 रुपये
- कक्षा नौ से 12 तक : 1500 रुपये