Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि के पहले दिन पटनावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने गुरुवार(3 अक्टूबर) को पटनासिटी में बने आईटीआई संस्थान का उद्घाटन कर दिया है। पटनासिटी के गायघाट के पास बने इस आईटीआई का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था। इस आईटीआई के निर्माण में करीब 17 करोड़ का खर्च आया है। जिसका मुख्य भवन तीन मंजिला है। इसमें प्राचार्य और उप प्राचार्य के लिए क्वार्टर,साथ ही कैंटीन,स्टाफ होस्टल और 100 छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा है।
इस संस्था की खास बात यह है कि यह पूरी तरह भूकम्परोधी है और अब यह बन जाने के बाद देखने मे बेहद ही आकर्षक दिखता है। बता दें कि, इस संस्था के उद्घाटन हो जाने से यह क्षेत्र अब पूरी तरह से शिक्षा का हब बन चुका है। यहाँ के छात्रों को आईटीआई प्रशिक्षण के लिए दीघा और ऐसे ही क़ई अन्य जगह जाना पड़ता था लेकिन इसके शुरू हो जाने के बाद छात्रों को यह सुविधा यही मिलना शुरू हो जाएगा।
अगर इस क्षेत्र के शिक्षा हब की बात करे तो राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग, गायघाट में पहले से मौजूद भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधीन नौवहन प्रशिक्षण संस्थान,न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र,एवम राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग है। तो एक तरह से यह माना जा सकता है कि पटनासिटी का गायघाट का क्षेत्र अब शिक्षा का हब बनने जा रहा है।
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट संपर्कता और गायघाट में रैप संपर्कता सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क के लोकार्पण के बाद जेपी गंगा पथ और मरीन ड्राइव पर जाने वालों को काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के मंत्री और कई अधिकारी मौजूद थे।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, बिहार के अंदर गति और प्रगति बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश के द्वारा जेपी गंगा पथ कृष्णा घाट कनेक्टविटी और गायघाट में ऑप रैंप का भी उद्घाटन होगा। ये जेपी गंगा पथ का पार्ट है। पीएमसीएच जाने में सुविधा मिलेगी। सवा तीन सौ करोड़ के लागत की योजना है। जाम से मुक्ति मिलेगी, पथनिमार्ण विभाग ने समय के साथ इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा है और हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं।
पटना से रंजन और रजनीश की रिपोर्ट