Bihar Politics: स्मार्ट मीटर विवाद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान, परेशानी दूर करने का बताया फॉर्मूला...

Samrat Choudhary on smart meter

Bihar Politics: पटना के खादी मॉल में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गांधी जयंती के अवसर पर बिहार खादी मॉल में खादी निर्मित वस्त्रों पर 50% की विशेष छूट दी जा रही है। पटना के खादी मॉल में भाजपा के नेता और पदाधिकारी खादी निर्मित वस्त्र खरीदकर स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने कई मामलों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में खादी वस्त्र की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की 7 अक्टूबर को बैठक होनी है। इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार से नक्सल एकदम खत्म हो चुका है। जो उस इलाके में नक्सली के नाम पर वसूली करने का प्रयास करते हैं, ऐसे आईडेंटिफाई 18 गिरोह हैं। लगातार हमारे एसटीएफ ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। कुछ लोग अफीम की खेती करते थे, उसे पर भी लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। 

NIHER


Nsmch

सम्राट चौधरी ने कहा कि, अमित शाह की चिंता है कि देश नक्सल मुक्त हो और इसमें बिहार सहयोग करने का काम करेगा। वहीं बिहार के सीतामढ़ी में भाजपा विधायक दुर्गा पूजा के पंडाल में रामायण और तलवार वितरण करते हुए नजर आए जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह कोई हमारा प्रथा नहीं है,लोकल स्तर पर डिमांड हुए होंगे। 

वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार विवाद हो रहा है इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर स्पष्ट है किसी को भी प्रॉब्लम हो तुरंत आवेदन दीजिए, तुरंत बताइए और प्रीपेड मीटर का स्पष्ट मानना है कि जिनके घरों में लगे हैं अगर बिजली बिल अधिक आता है तो तुरंत आवेदन दीजिए और तुरंत जांच होगा।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट