Bihar Politics: राजद सुप्रीमो के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार, कहा- लालू- तेजस्वी जरा बताएं अपने बाबा और परबाबा का नाम

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो के बयान पर जीतन राम मांझी का प

Bihar Politics:  बिहार की राजनीति में एक नया विवाद उत्पन्न हुआ है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने जीतनराम मांजी को कहा “ऊ मुसहर है”.  इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जीतन राम मांझी ने भी पलटवार किया. 

गया में एक बार फिर जीतन राम मांझी ने लालू-तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि जिनकी जाति ज्यादा गड़बड़ होती है वहीं जाति की बात करता है, लालू तेजस्वी कहते हैं कि हम शर्मा हैं..तो हम क्या शर्मा हैं? 

NIHER

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम अपने बाबूजी का नाम बता सकते हैं, अपने बाबा का नाम बता सकते हैं..परबाबा का नाम बता सकते हैं।  लालू- तेजस्वी जरा बताएं अपने बाबा और परबाबा का नाम, नहीं बता पाएंगे लालू और तेजस्वी.

Nsmch

बता दें  कुछ दिनों पहले एक्स पर मांझी ने लिखा था कि विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर, दरवाजों को तोड़ सकते पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते. घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल (गड़ेरी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं. हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं”. लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गड़ेरी हैं

मांझी ने यह भी कहा कि नेताओं को अपने शब्दों का चयन सावधानी से करना चाहिए ताकि वे समाज में सकारात्मक संदेश भेज सकें.

रिपोर्ट- मनोज कुमार