Bihar politics: बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बिहार के लगभग 16 जिलें बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। कई तटबंध टूट गए हैं। 16 जिलों के 55 प्रखंडों के करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बिहार में अब तक 8 लोग जिंदा बह गए हैं। वहीं बाढ़ की स्थिति के बीच बिहार की सियासत भी गरमाई हुई है। पक्ष-विपक्ष के कई नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही एक दूसरे पर हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को सीएम नीतीश भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसको लेकर पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है।
मीसा भारती ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने बड़े देर से बाढ़ का सर्वेक्षण करने निकले हैं। और पहले जाना चाहिए था। मेरे क्षेत्र में मनेर और दानापुर विधानसभा क्षेत्र में जितना सहायता मिलना चाहिए उतना नहीं मिला। बिहार के लोग त्राहिमाम कर रहे थे। मीसा भारती ने कहा कि सीएम नीतीश की सरकार को और पहले नींद से जागना चाहिए था।
मीसा भारती ने कहा कि, उन्हें और अधिक कोशिश करनी चाहिए थी ताकि बिहार के लोगों फिलहाल झेल रहे परेशानी को ना झेलें। आज आधा बिहार बाढ़ से जूझ रहा है तो एनडीए सरकार के कारण। सरकार इस मामले में भी विफल रही। वहीं आज राजद की ओर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। जिसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि हमलोग इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं उम्मीद है कि सरकार उचित फैसला ले।
बता दें कि, प्रशांत किशोर कल जन सुराज को पार्टी का रुप देंगे। इसके पहले पीके लालू परिवार पर हमलावर हैं। इसको लेकर मीसा भारती ने पलटवार करते हुए पूछा कि आपने नरेंद्र मोदी की मदद की, लेकिन उनसे बिहारी युवाओं के लिए नौकरियों के बारे में क्यों नहीं पूछा। उन्होंने कहा कि, वह सिर्फ बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वह बिहार में बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट