Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर अवकाश में कटौती की गई है। दरअसल, पहले सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा में कलश स्थापना से लेकर विजयदशमी तक छुट्टी दी जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से स्कूलों में अवकाश में कटौती की जा रही है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। पिछले साल भी नवरात्रि में शिक्षकों की छुट्टी में कटौती की गई थी। जिसके बाद शिक्षकों ने भारी विरोध किया। शिक्षकों के विरोध के बाद छुट्टी को बढ़ा दी गई। लेकिन एक बार फिर बिहार सरकार ने नवरात्रि की छुट्टी में कटौती कर दी है।
इस साल सरकारी स्कूल में केवल तीन दिनों की छुट्टी दी गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक छुट्टी में कटौती से नाराज हैं। शिक्षकों की मांग है कि उन्हें पहले की तरह कलशस्थापना से विजयदशमी तक छुट्टी दी जाए। शिक्षकों में नाराजगी और विरोध दोनों देखा जा रहा है। शिक्षक दुर्गा पूजा में पूरी छुट्टी बहाल करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी भी दे दी है। शिक्षकों का कहना है कि यदि उनके मांग को सरकार नहीं मानती है तो फिर वो कल यानी मंगलवार को बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि सरकार उन्हें छुट्टी ना देकर स्कूल में ही कलश स्थापना करने के लिए बेबस कर रही है।
शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग को जल्दी से मानी जाए और दुर्गा पूजा की छुट्टी को पहले की तरह बहाल किया जाए। वहीं इसको लेकर शिक्षक संघ के गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों में छुट्टी की कटौती को लेकर असंतोष है। सरकार शिक्षकों की मांग को माने और नवरात्रि में पहले की तरह छुट्टी बहाल करे।