Patna News- पटना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कई घरों में चोरी की घटना को दे चुके थे अंजाम
Patna News- पटना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों ने कुछ दिन पहले ही तीन घरों में सेंधमारी की थी। जिस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

Patna - राजधानी में गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर रोड नंबर 6 शक्ति पुरम कॉलोनी का है जहां बीते 22 मार्च को होली मानने गए परिवार वालों के ताला बंद 3 घरों को चोरी ने अपना निशाना बना लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । सभी गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ लॉ एंड आर्डर 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के बाद राजीव नगर थाना की पुलिस ने घटना स्थल सहित कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था।
जिसमें शातिर चोरों का हुलिया और घटना स्थल पर फोरेंसिक जांच में कई अहम जानकारी हासिल हुई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया जिस दरम्यान मिले साक्ष्यों के आधार पर 3 अपराधियों नस्लेउद्दीन सोनू उर्फ मो सोनू निवासी सीतामढ़ी ,मनोज राय उर्फ मिट्ठू और सोनू उर्फ टकला गिरफ्तार हुआ है।
पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सभी ने बताया कि स्मदनापुर थाना क्षेत्र में भी इन्होंने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।इनके पास से राजीव नगर थाना क्षेत्र और दानापुर थाना क्षेत्र में चोरी किया गए बुलेट बाइक ,2 एलईडी टीवी,2 लाख कैश ,सोने चांदी के आभूषण ,चोरी में इस्तेमाल लोहे का औजार सहित अन्य सामानों को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई पूरी कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई मे जुटी है।
पटना से अनिल कि रिपोर्ट