PM MODI OR CHIRAG RELATION : पीएम मोदी से रिश्ते खत्म होने की कयास लगानेवालों की चिराग ने की बोलती बंद, कहा - हमें कोई अलग नहीं कर सकता

NEW DELHI : एनडीए से अलग होने के बात की कहकर बिहार की राजनीति में नया भूचाल लाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री व लोजपारा प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग समझ रहे हैं कि मैं प्रधानमंत्री से अलग हो जाऊंगा, वह पूरी तरह से गलत है। चिराग ने कहा कि कोई मुझे और मेरे प्रधानमंत्री को अलग नहीं कर सकता है।
नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो मेरे प्रधानमंत्री के साथ मेरे संबंधों से परेशान हैं, उनके लिए मैं शब्दों में स्पष्ट करना चाहता हूं कि भले ही मैंने इसे अपने कार्यों के माध्यम से कई बार व्यक्त किया है। लेकिन, कोई मुझे और मेरे प्रधानमंत्री को अलग नहीं कर सकता है। कयास लगाने वाले लगाते रहे।
गलत बर्दाश्त नहीं कर सकता
हालांकि चिराग ने एक बार फिर दो दिन पहले कही अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मेरे पिता की तरह मैं भी कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा हूं। मैं साफ कह रहा हूं कि सिर्फ सत्ता में रहने के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं करूंगा। मैं अपने प्रधानमंत्री के विचारों को आगे बढ़ाऊंगा।