MOTIHARI : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की।
सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारा के साथ शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न चरणों में अगले साल दो अक्तूबर तक चलेगी। उन्होंने आज से यात्रा की शुरुआत के मौके पर कहा कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके समाने झुकती है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि किस पार्टी के साथ हमे गठबंधन करना है। यह हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का नारा सरकार बनाओ अधिकार पाओ है। हमारे अधिकार को हनन किया जा रहा है, इसलिए हम मजबूती से महागठबंधन की सरकार बनायेंगे जिसमें हमारी सहभागिता होगी।
श्री सहनी ने कहा कि आज तक हमे हमारा अधिकार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आजकल पैसे के दम पर राजनीति हो रही हैं आज पैसे के दम पर चुनाव लडे और जीते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीब, पिछड़े के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम जमीन पर मजबूत नहीं होंगे चुनाव नही जीत सकेंगे।
उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती पर हम काफी मजबूत हैं । यहां अगले विधानसभा में हम ज्यादा सीट जीतेंगे। श्री सहनी ने पत्रकारों से कहा कि अगले विधानसभा में हम ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लडेंगे और जीतेंगे।