बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इत्तफाक ! बिहार में असमय काल के गाल में समा गई बाहुबलियों की संतानें, अलग अलग हादसों में 3 सांसदों और एक विधायक ने खोया बेटा, पढ़िए पूरी खबर

इत्तफाक ! बिहार में असमय काल के गाल में समा गई बाहुबलियों की संतानें, अलग अलग हादसों में 3 सांसदों और एक विधायक ने खोया बेटा, पढ़िए पूरी खबर

Bihar News : बिहार में कई ऐसे बाहुबली हैं जिनका सियासी सिक्का हमेशा बुलंदियों पर रहा. लेकिन बिहार के कई प्रमुख बाहुबलियों के लिए यह कुसंयोग ही कहा जाएगा कि उनके घर के चिराग असमय ही काल के गाल में समा गए. लोजपा (रामविलास) की सांसद और जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र राहुल उर्फ़ छोटू सिंह की सोमवार शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई. दिनेश सिंह ने अपने पेशेगत जीवन में ठेकेदार के रूप में बड़ी कमाई की. लेकिन इस दौरान उनके खिलाफ कई किस्म के आरोप भी लगे जिससे उनकी छवि बाहुबली किस्म के नेता की बनी. इसी का बड़ा फायदा चुनावों में दिनेश सिंह को मिला और उनकी पत्नी वीणा देवी लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रही. लेकिन अब दिनेश सिंह और वीणा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पुत्र राहुल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. 


बाहुबलियों के बेटों की सड़क हादसे में मौत के कुछ अन्य मामले भी पिछले कुछ वर्षों में सबको रुला गए. ऐसा ही दुखदायी इत्तेफाक वर्ष 2018 में मुंगेर की तत्कालीन सांसद वीणा देवी के साथ हुआ. बाहुबली नेता तथा पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बड़े पुत्र आशुतोष कुमार नोएडा में एक सड़क हादसे में शिकार हो गए थे. 27 अक्टूबर 2018 को रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हुई थी. आशुतोष वहीं पढाई करते थे लेकिन उस रात उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. यह बाहुबली सूरजभान सिंह और वीणा देवी को झकझोर देने वाली घटना थी. 


बाहुबली नेता राम किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह भी इसी तरह की पुत्र पीड़ा को झेल चुके हैं. 28 मई 2017 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लोजपा से तत्कालीन सांसद रामा सिंह के इकलौते बेटे राजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल की मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई. 32 साल के राहुल अपनी होंडा सिटी कार ड्राइव कर दिल्ली जा रहे थे उसी दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. रामा सिंह ने इस हादसे में अपना इकलौता बेटा खो दिया. 


जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की मौत भी वर्ष 2018 में रहस्यमय तरीके से हुई. बीमा भारती के बेटे का शव 4 अगस्त 2018 को  पटना के राजेंद्रनगर के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. उसकी मौत हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना के बीच उलझी रही. बीमा भारती के पति बाहुबली अवधेश मंडल ने तब बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुत्र की मौत के बाद बीमा भारती और अवधेश मंडल काफी तनाव से गुजरे थे. 


कुछ महीने पूर्व ही बाहुबली नेता हुलास पांडेय को भी पुत्र शोक से गुजरना पड़ा. हुलास के 14 साल के  बेटे की घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई. बताया गया कि उनके पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई. 


Editor's Picks