PATNA: पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता और पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे मनीष सिंह को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में बड़ी जिम्मेवारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) संगठन को मजबूत करने की कवायद में लगी है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मनीष सिंह को मनोनय के पश्चात विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए उन्हें अधिकृत किया है.
मीडिया से बातचीत में मनीष सिंह ने बताया कि चिराग पासवान का जिस तरह देश भर के युवाओं में लोकप्रियता है, उनके विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की समावेशी राजनीति से प्रभावित होकर मैंने लोजपा (रामविलास) का दामन थामा था, बिहार के नवनिर्माण के लिए चिराग पासवान की तत्परता ने मुझे उनका मुरीद बना दिया। प्रदेश प्रवक्ता जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने पर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के तरफ से जो मुझे उत्तरदायित्व दिया गया है उसका पूरी निष्ठा के साथ अक्षरशः पालन करने का प्रयास रहेगा।
मनीष सिंह के मनोनयन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में बधाई देने का सिलसिला जारी है।सांसद सांभवी चौधरी और लोजपा नेता सायन कुणाल ने मनीष सिंह को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है. सांसद सांभवी चौधरी ने कहा कि मनीष सिंह युवा हैं, पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. ऐसे ऊर्जावान शिक्षित नौजबानों को सक्रीय दायित्व दिए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और हम सब मिलकर चिराग पासवान जी के विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सफ़ल होंगे. वहीं प्रदेश प्रवक्ता अनुपम पासवान ने मनीष सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि मनीष सिंह के रूप में हम सबको एक मजबूत और तेजतर्रार साथी मिला है।मौके पर युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट आदि प्रमुख नेताओं ने मौके पर मनीष को बधाई दिया.