ICC Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिली जीत के बाद ICC ने खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है। आज यानी 12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को बड़ा फायदा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रैंकिंग में छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी नंबर एक की पोजीशन बरकरार रखी है।
रोहित शर्मा की शानदार बढ़त, कोहली को नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था। शुभमन गिल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 770 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, विराट कोहली को फाइनल में खराब प्रदर्शन की वजह से नुकसान हुआ है। वह चौथे से खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। कोहली को फाइनल में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट होना पड़ा, जिससे उनके 736 रेटिंग पॉइंट्स रह गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप और जडेजा को फायदा
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनरों ने भी बड़ी छलांग लगाई है। कुलदीप यादव ने तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वह अब 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप-3 में शामिल हो गए हैं। इससे पहले वह छठे स्थान पर थे। रवींद्र जडेजा को भी बड़ा फायदा हुआ है। वह 13वें स्थान से छलांग लगाकर टॉप 10 में आ गए हैं। अब वह 616 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दसवें स्थान पर काबिज हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आ रहा है, जिससे आगामी टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया का आत्मविश्वास और मजबूत होगा।