IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने रचा इतिहास, दोनों के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को करारी शिकस्त दी। लेकिन इस मैच में अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली दोनों ने ही कई रिकार्ड अपने नाम किए..आइए जानते हैं विस्तार से....

Virat Kohli and Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane and Virat Kohli created history- फोटो : news4nation

IPL 2025:  आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है। आईपीएल का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला गया। इस मुकाबले में RCR ने KKR को करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कराए। पहले बात करते हैं KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे के रिकार्ड के बारे में..जिसके बाद हम जानेंगे कि विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।   

अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास

दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने शनिवार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा केवल विदेशी खिलाड़ियों ने किया था। रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) की कप्तानी भी कर चुके हैं। 2018 और 2019 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 24 मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। 2017 में वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए एक मैच में कप्तान रहे थे। कोलकाता की कमान संभालते ही रहाणे तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

श्रेयस अय्यर होंगे दूसरे भारतीय

श्रेयस अय्यर भी जल्द ही रहाणे के क्लब में शामिल हो सकते हैं। अय्यर अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी कर चुके हैं। इस सीजन में वे पंजाब किंग्स (PBKS) की कमान संभालेंगे। पंजाब के पहले मैच में उतरते ही वे तीन टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। रहाणे से पहले तीन विदेशी खिलाड़ियों ने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों का नेतृत्व किया था। कुमार संगकारा ने 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 13 मैचों में कप्तानी की। 25 मैचों में डेक्कन चार्जर्स का नेतृत्व किया। 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे। महेला जयवर्धने ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 1 मैच में कप्तानी की। 13 मैचों में कोच्चि टस्कर्स केरला का नेतृत्व किया। 16 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के कप्तान रहे। स्टीव स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए 1 मैच में कप्तानी की। 15 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का नेतृत्व किया। 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

अब बात करते हैं विराट कोहली के रिकॉर्ड के बारे में...इसके पहले जानते हैं कल के मैच में क्या हुआ..दरअसल, आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में RCB ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली ने पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

विराट का धमाल, 400वें टी20 मैच में अर्धशतक

विराट कोहली ने अपने 400वें टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।  यह कोहली की टी20 क्रिकेट में 98वीं फिफ्टी थी, जबकि आईपीएल में यह उनकी 56वीं अर्धशतक रही। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी डेविड वॉर्नर (62 फिफ्टी) के नाम है।

केकेआर के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कोहली

इस पारी के दौरान विराट कोहली केकेआर के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 28 मैचों में 966 रन बनाए थे।  कोहली ने अब 36 मैचों में 1018 रन बना लिए हैं। इस सूची में उनसे आगे डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं। आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 28 मैच, 1093 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 34 मैच, 1070 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 36 मैच, 1018 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर सुरेश रैना 28 मैच, 966 रन बनाकर हैं। 

Editor's Picks