LATEST NEWS

champions trophy - चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को बीसीसीआई देगा 58 करोड़ रुपए, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

champion trophy - 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया है। क्रिकेट बोर्ड ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग, स्टाफ और सेलेक्टर्स के बीच 58 करोड़ के इनाम की घोषणा की है।

champions trophy - चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को बीसीसीआई देगा 58 करोड़ रुपए, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

mumbai - 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतनेवाली टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने अपनी तिजोरी खोल दी है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने विजेता टीम के लिए 58 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। जो विजेता टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ साथ अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति के सदस्यों को भी मिलेगा।

इनाम की राशि में किसे मिलेगा कितना पैसा

बीसीसीआई द्वारा दी गई इनाम की राशि में से विजेता टीम के हर खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह मुख्य कोच को 3 करोड़, सहायक स्टाफ को 50-50 लाख, कोचिंग स्टाफ को 50-50 लाख, बीसीसीआई अधिकारियों (पदाधिकारियों को नहीं) - लॉजिस्टिक मैनेजर आदि को 25-25 लाख दिए जाएंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा 

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है।' बिन्नी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको सिस्टम की बानगी है। उन्होंने कहा, 'यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है। आईसीसी अंडर 19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता। इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है।' भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप भी जीता था।

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया का बयान

वहीं, बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। सैकिया ने कहा, 'विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है । इस जीत से साबित होता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है और हमें यकीन है कि आगे भी टीम यूं ही प्रदर्शन करती रहेगी।'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उससे नये मानदंड कायम हुए हैं। हमें यकीन है कि भारतीय क्रिकेट आगे भी विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।'

आईसीसी से मिले इतने करोड़

गौरतलब है कि विजेता भारतीय टीम पर चैंपियन बनने के बाद विजेता राशि के रूप में भी पैसों की बारिश हुई थी। भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिले थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी। विजेता के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले


Editor's Picks