Asia Cup Final 2025 : भारतीय टीम की जीत गदगद हुआ BCCI,खिलाड़ियों के लिए खोल दिया खजाना, करोड़ों के इनाम का ऐलान
Asia Cup Final 2025 :

Asia Cup Final 2025 : एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा (69* रन, 53 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और शिवम दुबे (33 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारियों के दम पर जीत हासिल की। टीम इंडिया के शानदार जीत से खुश होकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 21 करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया है।
बीसीसीआई का ऐलान
दरअसल, टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा “3 झटके, रिस्पॉन्स शून्य। एशिया कप चैंपियन।”
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
A dominant performance capped by an unbeaten campaign 💪
Congratulations to #TeamIndia on winning #AsiaCup2025 🇮🇳 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#Final pic.twitter.com/n9fYeHfByB
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया और 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गया। कुलदीप ने चार विकेट झटके। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती पांच ओवर में तीन विकेट गिर गए। हालांकि तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उनके साथ संजू सैमसन (24 रन) और शिवम दुबे (33 रन, 21 गेंद) ने अहम योगदान दिया।
आखिरी ओवर में जीता भारत
भारत को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।
हैट्रिक जीत से गदगद प्रशंसक
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को लीग मैच और सुपर-4 मुकाबले में हराया था। फाइनल में जीत दर्ज कर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक पूरी की। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल रहा और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।