LATEST NEWS

Rohit Sharma Net Worth: BCCI से करोड़ों, IPL से अरबों! रोहित शर्मा की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान पर न सिर्फ़ एक दमदार बल्लेबाज़ हैं, बल्कि एक सफल व्यवसायी भी हैं। बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से लेकर आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट तक, उनकी कमाई करोड़ों में है।

rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही उनकी कमाई भी किसी बड़े बिजनेसमैन से कम नहीं है। क्रिकेट से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक, रोहित शर्मा हर मोर्चे पर अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ और इनकम सोर्स जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर मैच के लिए मोटी रकम भी मिलती है। उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये फीस मिलती है। यह आंकड़ा बताता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में उनका कितना बड़ा योगदान है।


आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा की इस लीग से होने वाली कमाई किसी खजाने से कम नहीं है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बनाया है। 2024 के आईपीएल में उन्हें 16.3 करोड़ रुपये सैलरी मिली, जबकि अब तक उनके पूरे आईपीएल करियर की कमाई 210 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यह रकम उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करती है। क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रोहित शर्मा की ब्रांड वैल्यू आसमान छू रही है। वह एडिडास, ओकले, सीएट टायर्स, ला लीगा जैसी कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं और अब तक 24 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। इससे उनकी कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है।


रोहित शर्मा की लाइफस्टाइल भी काफी आलीशान है। उनके पास मुंबई में 30 करोड़ रुपये का सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। उनके पास BMW X3, मर्सिडीज GLS 400D और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां हैं। उनकी संपत्ति और लाइफस्टाइल से पता चलता है कि वह मैदान के साथ-साथ वित्तीय प्रबंधन के भी माहिर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है, जिससे वह भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। क्रिकेट और विज्ञापनों से उनकी भारी आय यह साबित करती है कि क्रिकेट से करोड़ों कमाना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है।

Editor's Picks