IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में सभी टीमों ने खेला अपना पहला मैच, जानिए अब पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर किसने बनाई जगह, हुआ बड़ा उलटफेर

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में सभी टीमों मे अपना पहला मैच खेल लिया है। बीते दिन पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है। आइए जानते किस टीम की क्या हालात है....

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table- फोटो : social media

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। अब तक जिन पांच टीमों ने जीत दर्ज की है, उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) शामिल हैं। सीजन के पांचवें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मेजबान गुजरात टाइटन्स (GT) को हाई-स्कोरिंग मैच में 11 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ा

गुजरात पर जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया। पंजाब अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच से पहले चेन्नई तीसरे स्थान पर थी जो अब चौथे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, जो पहले चौथे स्थान पर थी, अब पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।

हैदराबाद शीर्ष पर, बेंगलुरु दूसरे स्थान पर

आईपीएल के पहले राउंड के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। SRH का नेट रन रेट +2.200 है जो अन्य टीमों की तुलना में बेहतर है। दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसका नेट रन रेट +2.137 है। दोनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं, लेकिन हैदराबाद का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण वह टॉप पर है।

बॉटम 5 में लखनऊ, मुंबई, गुजरात, केकेआर और राजस्थान

बॉटम 5 की बात करें तो छठे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) है, जिसे पहले मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सातवें स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) है, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने करीबी मुकाबले में हराया था। गुजरात टाइटन्स (GT), जिसे पंजाब किंग्स ने 11 रनों से हराया, आठवें स्थान पर है। नौवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है, जिसे RCB ने पहले ही मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने हाई-स्कोरिंग मैच में बड़े अंतर से हराया था, जिसके चलते उसका नेट रन रेट सबसे खराब है।

पॉइंट्स टेबल (पहले राउंड के बाद)

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 2 अंक (+2.200)

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 2 अंक (+2.137)

3. पंजाब किंग्स (PBKS) – 2 अंक (+1.050)

4. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 2 अंक (+0.900)

5. दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 2 अंक (+0.850)

6. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 0 अंक (-0.300)

7. मुंबई इंडियंस (MI) – 0 अंक (-0.450)

8. गुजरात टाइटन्स (GT) – 0 अंक (-0.650)

9. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 0 अंक (-1.200)

10. राजस्थान रॉयल्स (RR) – 0 अंक (-1.500)

बता दें कि, आगे के मुकाबलों में पॉइंट्स टेबल में और बदलाव की उम्मीद है, क्योंकि टीमें अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। आज आईपीएल का छठा मैच RR और KKR के बीच गुजरात में होगा।

Editor's Picks