IPL 2025: LSG के इस गेंदबाज पर नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते लगा जुर्माना, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया, लेकिन मैच के दौरान लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी के जश्न पर विवाद खड़ा हो गया।

IPL 2025: LSG के इस गेंदबाज पर नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते लगा

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए, जिसे पंजाब ने मात्र 16.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच की सबसे चर्चित घटना लखनऊ के युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी की रही, जिनका जश्न मनाने का तरीका उन्हें भारी पड़ गया।

दिग्वेश राठी का जश्न बना विवाद

यह घटना पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में हुई, जब 172 रनों का पीछा कर रही पंजाब किंग्स ने अपना पहला विकेट गंवाया। दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रियांश आर्य ऊंचा शॉट खेल बैठे और शार्दुल ठाकुर ने कैच पकड़ लिया। विकेट मिलते ही राठी जोश में आ गए और वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स की तरह ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने लगे।

NIHER

मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने पहले उन्हें चेतावनी दी, लेकिन बाद में इस सेलिब्रेशन को अनुचित मानते हुए राठी पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा दिया गया। साथ ही, उनके नाम पर एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया। इस पूरे विवाद पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

बीसीसीआई ने दी आधिकारिक जानकारी

Nsmch

मैच के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है। उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।” दिग्वेश ने अपने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी रहा।

लखनऊ के गेंदबाजों के लिए मुश्किल दिन

हालांकि, विवाद के बावजूद राठी लखनऊ की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने न केवल प्रियांश आर्य का विकेट लिया, बल्कि पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी पवेलियन भेजा। उनकी इस सफलता के बावजूद पंजाब की टीम को रोकना मुश्किल साबित हुआ। श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 22 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

पंजाब की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52* रन बनाए और नेहल वढेरा ने 43* रनों की पारी खेली।

अंक तालिका में बदलाव

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के समान 4-4 अंक हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 3 मैचों में 1 जीत के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।