IPL 2025 में कोलकाता का धमाका, SRH को हराकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वेंकटेश अय्यर, रघुवंशी और रिंकू सिंह की दमदार बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया। इस जीत से KKR ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेंकटेश अय्यर (60 रन), अंगकृष रघुवंशी (50 रन) और रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने KKR को 200 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
SRH की बल्लेबाज़ी हुई ध्वस्त, 120 पर सिमटी पूरी टीम
जवाब में SRH की पूरी टीम 18 ओवर में महज 120 रन पर सिमट गई। कोलकाता की गेंदबाज़ी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाकर मैच को पूरी तरह KKR के पक्ष में कर दिया।
KKR की SRH पर अब तक की सबसे बड़ी जीत
यह जीत SRH के खिलाफ रन के लिहाज से KKR की सबसे बड़ी जीत बन गई। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH को 78 रन से हराया था, लेकिन इस बार KKR ने 80 रनों के अंतर से नया रिकॉर्ड बना डाला।
SRH के खिलाफ लगातार 5वीं जीत दर्ज की KKR ने
KKR ने SRH को लगातार पांचवीं बार हराया है। यह हैदराबाद के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे लंबी जीत की बराबरी है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी 2020 से 2023 के बीच पांच बार लगातार हराया था।
KKR बनी तीन टीमों को 20 बार हराने वाली पहली फ्रेंचाइज़ी
इस जीत के साथ KKR अब आईपीएल में ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने तीन टीमों – पंजाब किंग्स, आरसीबी और SRH – को 20 या उससे अधिक बार हराया है।
अंक तालिका में KKR की मजबूत वापसी
सीजन में यह KKR की दूसरी जीत रही और टीम अब 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं SRH को लगातार तीसरी हार मिली और टीम सबसे निचले पायदान पर आ गई है।