BCCI Central Contract 2024-25: रोहित शर्मा और विराट कोहली A+ ग्रेड में बरकरार, श्रेयस अय्यर की वापसी तय, ईशान किशन को लेकर मामला फंसा

BCCI की 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे। श्रेयस अय्यर की भी लिस्ट में वापसी होगी, लेकिन ईशान किशन को बाहर रखा जा सकता है।

BCCI Central Contract 2024-25: रोहित शर्मा और विराट कोहली A+
BCCI Central Contract- फोटो : social media

BCCI Central Contract 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, श्रेयस अय्यर की भी लिस्ट में वापसी तय मानी जा रही है, जबकि ईशान किशन को बाहर रखा जा सकता है।

BCCI ने रोहित और कोहली को क्यों A+ ग्रेड में रखा?

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए खिताबी जीत दिलाई थी।विराट कोहली ने भी फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया और टी20 से संन्यास लेने से पहले टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।BCCI मानता है कि दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, और उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।

NIHER

 पहले भी ग्रेड A+ में थे

फरवरी 2024 में BCCI ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ग्रेड A+ में शामिल किया था। इस बार भी ये सभी खिलाड़ी उसी ग्रेड में बने रहेंगे।

Nsmch

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

पिछले साल BCCI ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था।इसका कारण यह था कि उन्होंने कुछ डोमेस्टिक मैच नहीं खेले थे, जिससे BCCI नाराज था।

कैसे हुई श्रेयस अय्यर की वापसी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा।उन्होंने 5 पारियों में 243 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया को खिताब जीतने में मदद मिली।इसी के चलते BCCI ने उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है।

ईशान किशन को क्यों किया जा सकता है बाहर?

पिछले साल श्रेयस अय्यर के साथ ही ईशान किशन को भी लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।ईशान ने 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, जिससे उनका कॉन्ट्रैक्ट में बने रहना मुश्किल हो गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI इस बार भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रख सकता है।

2023-24 में BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कौन-कौन था?

ग्रेड A+ (₹7 करोड़ सालाना)

  • रोहित शर्मा

  • विराट कोहली

  • जसप्रीत बुमराह

  • रवींद्र जडेजा

ग्रेड A (₹5 करोड़ सालाना)

  • रविचंद्रन अश्विन

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • केएल राहुल

  • शुभमन गिल

  • हार्दिक पांड्या


ग्रेड B (₹3 करोड़ सालाना)

  • सूर्यकुमार यादव

  • ऋषभ पंत

  • कुलदीप यादव

  • अक्षर पटेल

  • यशस्वी जायसवाल

ग्रेड C (₹1 करोड़ सालाना)

  • रिंकू सिंह

तिलक वर्मा

रुतुराज गायकवाड़

शार्दुल ठाकुर

शिवम दुबे

रवि बिश्नोई

जितेश शर्मा

वाशिंगटन सुंदर

मुकेश कुमार

संजू सैमसन

अर्शदीप सिंह

केएस भरत

प्रसिद्ध कृष्णा

अवेश खान

रजत पाटीदार

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ अहम बदलाव 

BCCI ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ अहम बदलाव किए हैं। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। दूसरी ओर, ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है। यह लिस्ट भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और योगदान के आधार पर तय की जाती है, और इस बार भी इसी पैटर्न को फॉलो किया गया है।