RR Defeat GT IPL 2025: सूर्यवंशी के वैभव पारी के बदौलत राजस्थान ने हासिल की रॉयल जीत, गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ के रेस में उम्मीदों का रखा जिंदा

RR Defeat GT IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया।

RR Defeat GT IPL
RR Defeat GT IPL- फोटो : SOCIAL MEDIA

RR Defeat GT IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच का सबसे बड़ा आकर्षण वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी रही, जिन्होंने महज 35 गेंदो पर शतक बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की, जब 11.5 ओवर में वैभव सूर्यवंशी 101 रन बनाकर प्रसद कृष्णा के शिकार बने। हालांकि, उन्होंने अपना काम पूरा कर दिया था। बाकी की रही-सही कसर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने कर दिया। यशस्वी जायसवाल 40 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उसके अलावा रियान पराग ने 25 रन बनाए और विजयी छक्का मार कर जीत हासिल की।


Editor's Picks