IPL 2025 - आईपीएल 2025 में आज वैभव सूर्यवंशी का आखिरी मैच, पहली बार धोनी के सामने करेंगे बल्लेबाजी

  IPL 2025 - आईपीएल 2025 में आज वैभव सूर्यवंशी का आखिरी मैच,

Patna - आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों लोगों को अपना फैन बना चुके बिहार के वैभव सूर्यवंशी आखिरी बार मौजूदा सीजन में खेलने के लिए उतरेंगे। वहीं उनके सामने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स होगी। धोनी के लिए भी यह मैच खास होगा, क्योंकि संभवतः आज वह भी आखिरी बार क्रिकेट मैदान में खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे। 

बता दें वैभव सूर्यवंशी की राजस्थान रॉयल्स और धोनी की टीम सीएसके पहले ही बाहर हो चुकी है। दोनों टीमें आज अपना 14वां मैच खेलेगी।

सबसे युवा और सबसे उम्रदराज

आज का मैच इसलिए खास होनेवाला है कि क्योंकि एक तरफ सबसे कम उम्र का खिलाड़ी है, वहीं दूसरी तरफ आईपीएल का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होगा। जहां वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं। 

पिछले मैच में अर्धशतक बनाने से चुके वैभव

वैभव ने इस सीजन अब तक 219.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले मैच में वैभव अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 15 बॉल पर 40 रन बनाए थे, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे।

वहीं, कोलकाता के खिलाफ मैच में वैभव ने चौके के साथ अपना खाता खोला था, लेकिन दूसरे ही बॉल में वो आउट हो गए थे। वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है।