LATEST NEWS

बम धमाके से दहला पाकिस्तान! क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट, 20 की मौत कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार )9 नवंबर को धमाकेदार बम विस्फोट हुआ है। इस जानलेवा आतंकी हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।

बम धमाके से दहला पाकिस्तान! क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट, 20 की मौत कई घायल
पाकिस्तान में बम धमाका- फोटो : social media

Pakistan Explosion at Quetta railway station: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार )9 नवंबर को धमाकेदार बम विस्फोट हुआ है। इस जानलेवा आतंकी हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार थी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी। बलूच प्रशासन ने कहा कि यह घटना "एक आत्मघाती विस्फोट प्रतीत होती है", और निश्चित रूप से यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 


बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सुरक्षा बल और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रिंड ने कहा कि बम निरोधक दस्ते द्वारा विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रहा है और घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के नजदीकी अस्पतालों को "आपातकालीन मोड" पर रखा गया है और कहा गया है कि "घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।" 


घटना की जांच के निर्देश

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश दिये हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का संकल्प दोहराया। कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन थे जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया।

Editor's Picks