UP NEWS: युद्ध की आशंकाओं के चलते 1882 लोगों ने रद्द कराईं यात्राएं, चार उड़ानें भी हुई रद्द

लखनऊ: भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते यात्रियों ने लखनऊ से जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की यात्राएं रद्द करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
अब तक 1882 टिकट रद्द, डर के साए में सैलानी
गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इसका सीधा असर गर्मियों की छुट्टियों में होने वाली पर्यटन यात्राओं पर पड़ा है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाले करीब 1882 यात्रियों ने अपनी ट्रेन टिकटें रद्द करवा दी हैं। इनमें अधिकतर ने आईआरसीटीसी एप के जरिए बुकिंग की थी, जबकि कुछ ने चारबाग व अन्य स्टेशनों से टिकट रद्द कराए।
जम्मू के लिए रोजाना 1500 यात्री, अब वेटिंग कम
अमरनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी, बेगमपुरा और माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में रोजाना करीब 1500 यात्री लखनऊ से जम्मू के लिए रवाना होते हैं। चंडीगढ़ के लिए भी कई ट्रेनें चलती हैं। लेकिन ताज़ा हालातों के बीच इन रूटों की बुकिंग में भारी गिरावट देखी जा रही है।
अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं
दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है, और इसको लेकर लोगों में गहरी आस्था बनी हुई है। लखनऊ में रोजाना करीब 300 श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। इसके चलते जम्मू जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में वेटिंग 50 से 60 तक पहुंच गई है।
हवाई सेवाओं पर भी असर, लखनऊ से 4 उड़ानें रद्द
बढ़ते तनाव का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। शुक्रवार को लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ के लिए जाने वाली कुल चार उड़ानें रद्द कर दी गईं। इंडिगो की लखनऊ-चंडीगढ़ उड़ान 6ई 6552 और वापसी वाली उड़ान 6ई 146 को रद्द किया गया। वहीं, राजस्थान के किशनगढ़ की फ्लाइट्स एस5-222 और एस5-223 भी उड़ान नहीं भर सकीं।
एयरपोर्ट की एडवाइजरी: समय से पहले पहुंचें, जांच में करें सहयोग
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट से जुड़ी जानकारी एयरपोर्ट के सोशल मीडिया चैनलों या संबंधित एयरलाइन से समय पर लें। सुरक्षा जांच में सहयोग करें और तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें।