UP NEWS: यूपी में बर्ड फ्लू का खतरा! लखनऊ समेत 3 चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी एक हफ्ते के लिए बंद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा गहराता दिख रहा है। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है।
तीन ज़िलों के चिड़ियाघर और लायन सफारी बंद
सरकार ने एहतियात के तौर पर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के चिड़ियाघरों के साथ-साथ इटावा लायन सफारी को अगले 7 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यह कदम वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमूरी ने मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिए।
जानवरों की गतिविधियों पर पैनी नजर
आदेश में कहा गया है कि सभी चिड़ियाघरों में जानवरों की सेहत पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि किसी भी जानवर में बर्ड फ्लू के लक्षण नजर आते हैं, तो उसका तुरंत उपचार कराया जाएगा। साथ ही, किसी भी पक्षी या जानवर की अचानक मौत को गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी।
जनता से वन विभाग की अपील
वन विभाग ने जनता से अपील की है कि अगले कुछ दिनों तक चिड़ियाघरों का रुख न करें। यदि कहीं कोई संदिग्ध मरा हुआ पक्षी या जानवर दिखे, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सिर्फ सुरक्षा और एहतियात के लिहाज़ से उठाया गया है।
साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर ज़ोर
सभी चिड़ियाघरों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालात पर निगरानी लगातार जारी है। अगर स्थिति सामान्य रही तो बंदी की अवधि खत्म होते ही चिड़ियाघरों को दोबारा खोला जाएगा।