म्यूजिक बंद करने पर DJ वाले बाबू ,बाराती ने मारी गोली, जश्न मातम में बदला
बारात के दौरान म्यूजिक बंद करने पर DJ वाले बाबू से विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत एक बाराती ने डीजे संचालक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल डीजे संचालक को लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एक शादी समारोह के दौरान मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके कारण डीजे संचालक पुत्तू लाल की मौत हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुर मजरा नेवादा विजय गांव में उस समय हुई, जब टीकाराम रविदास की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। रात के करीब 1 बजे जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद, डीजे संचालक ने ऑपरेटर को संगीत बंद करने के लिए कहा। इस पर, नशे में धुत कुछ बारातियों ने डीजे को दोबारा चलाने की ज़िद की, जिससे दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।
नशे में धुत बाराती ने मारी गोली, जश्न मातम में बदला
विवाद बढ़ने पर, डीजे संचालक पुत्तू लाल के मना करने से नाराज़ एक नशे में धुत बाराती ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही पुत्तू लाल लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। गोली की आवाज़ और चीख़-पुकार सुनते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया, और नशे में धुत बाराती तुरंत मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में, मृतक पुत्तू लाल के बेटे अमित रावत की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों— आकाश गौतम और अखिलेश गौतम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जांच के दौरान एक आरोपी अखिलेश गौतम को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
बारात घर में पसरा सन्नाटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारातियों का स्वागत विधि-विधान से किया गया था, लेकिन नशे में धुत कुछ बाराती लगातार हुड़दंग मचा रहे थे और हर मिनट गाने बदलवा रहे थे। रात 1 बजे डीजे बंद होने के बाद, दोबारा डीजे बजाने की मांग पर ही यह विवाद हुआ और गोली की आवाज़ सुनाई दी। इस हृदय विदारक घटना के कारण, जिस घर में कुछ देर पहले तक जश्न मनाया जा रहा था, वहाँ अब सन्नाटा पसरा हुआ है, और गांव में तनाव का माहौल है।