UP NEWS: अयोध्या में बनेगा श्रवण, दृष्टिबाधित व मानसिक मंदित बच्चों का डे केयर सेंटर

UP NEWS: अयोध्या में बनेगा श्रवण, दृष्टिबाधित व मानसिक मंदित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अयोध्या में 3 से 7 साल के श्रवण बाधित (सुन नहीं सकने वाले), दृष्टिबाधित (देख नहीं सकने वाले) और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक ‘बचपन डे केयर सेंटर’ बनाया जाएगा।


कहाँ बनेगा सेंटर?

यह सेंटर अयोध्या के ब्रह्मकुंड इलाके में बनेगा। इसके लिए सरकार ने करीब 4,000 वर्गफुट नजूल भूमि (सरकारी जमीन) को इस प्रोजेक्ट के लिए निःशुल्क देने का फैसला किया है।


कब लिया गया फैसला?

यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में कुल 15 बड़े फैसले लिए गए, जिनमें यह एक अहम फैसला है।

Nsmch


कैसे हुआ प्रस्ताव पारित?

अयोध्या के जिलाधिकारी ने 20 अगस्त 2024 को इस सेंटर के लिए भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव भेजा था। इसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को ज़मीन निःशुल्क देने की सिफारिश की गई थी। सरकार ने इस पर सहमति जताई और तय शर्तों के साथ निःशुल्क जमीन देने की मंजूरी दी।


अन्य फैसले भी लिए गए

कैबिनेट में यह भी तय हुआ कि अब यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) करेगा।