Lucknow bus accident News: लखनऊ बस आग कांड में बिहार के लोगों की हुई मौत में बड़ा खुलासा, ड्राइवर ने उगल दिए सारे राज!

Lucknow bus accident News: लखनऊ बस आग कांड में बिहार के लोगो

लखनऊ: 15 मई को लखनऊ के किसान पथ पर हुए दर्दनाक बस हादसे में नया खुलासा हुआ है। इस हादसे में डबल डेकर बस में आग लगने से 5 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में गिरफ्तार बस ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें कबूली हैं।


ड्राइवर का खुलासा: पैसों के लालच में इमरजेंसी गेट हटवाए गए

गिरफ्तार बस ड्राइवर शंकर यादव ने पुलिस को बताया कि बस मालिक ने अधिक पैसे कमाने के लालच में बस को अवैध रूप से मोडिफाई कराया था। नियमों के अनुसार जहां दो इमरजेंसी गेट होने चाहिए थे, वहां पर गेट हटवाकर अतिरिक्त सीटें लगवा दी गई थीं। यही नहीं, बस में तय क्षमता से करीब दोगुने यात्री सवार थे। जब चलती बस में आग लगी, तब यात्री धुएं और आग के बीच फंस गए और अधिकतर बाहर नहीं निकल सके। यही कारण रहा कि पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।


बस मालिक फरार, पुलिस की टीम तलाश में रवाना

पुलिस के अनुसार, बस मालिक बागपत का निवासी है और दिल्ली में रहता है। फिलहाल वह फरार है। लखनऊ पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है। वहीं, इस बस का दूसरा ड्राइवर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


क्या हुआ था 15 मई को?

यह हादसा मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के किसान पथ पर हुआ था। पटना से दिल्ली जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस में सवार यात्री जब लखनऊ पहुंचे, तभी अचानक बस में आग लग गई। कुछ यात्री किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचा पाए, लेकिन पांच लोग बाहर नहीं निकल सके और जलकर उनकी मौत हो गई। बता दें सभी यात्री दिल्ली कामकाज के सिलसिले में जा रहे थे।