UP NEWS: लखनऊ में बम की धमकी से हड़कंप, महिला कल्याण निदेशालय खाली कराया गया

UP NEWS: लखनऊ में बम की धमकी से हड़कंप, महिला कल्याण निदेशाल

लखनऊ: सोमवार को लखनऊ स्थित महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी को मेल के जरिए बम से कार्यालय उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलते ही पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकाले गए और कार्यालय को पूरी तरह खाली करा दिया गया।


मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉड

जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 को सूचित किया गया। इसके बाद कई थानों की फोर्स और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। पूरी बिल्डिंग को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हर कमरे, वाहन और संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है।


अब तक नहीं मिला कोई विस्फोटक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। फिर भी पूरी इमारत की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि कोई खतरा न रह जाए।


धमकी भेजने वाले की तलाश

पुलिस की टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी भरा मेल किसने और कहां से भेजा। साइबर सेल भी जांच में लग गई है और मेल की तकनीकी जांच शुरू हो चुकी है।


सुरक्षा बढ़ाई गई

धमकी को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।