UP CRIME NEWS: फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड के दोनों आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली

UP CRIME NEWS: फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड के दोनों आरोपी मु

फतेहपुर: फतेहपुर के हथगाम थानाक्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह हुए तिहरे हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीयूष सिंह और सज्जन सिंह के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद काले रंग की स्कार्पियो में फरार हो गए थे।


पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी खागा कोतवाली क्षेत्र में बुदवन-प्रेमनगर मार्ग से गुजर रहे थे। आधी रात को पुलिस ने संदिग्ध स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी गाड़ी मोड़कर भागने लगे। जवाब में पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।


जवाबी कार्रवाई में पीयूष सिंह के दाहिने पैर और सज्जन सिंह के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर खागा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, स्कार्पियो कार, दो मोबाइल फोन और 1700 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Nsmch


इस कार्रवाई में इंटेलिजेंस विंग के निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी, खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र, औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह और पुलिस फोर्स की टीमें शामिल रहीं। एसपी के निर्देश पर पूरी रात पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं।


मालूम हो कि मंगलवार सुबह भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप उर्फ पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस अब मामले की पूरी जांच में जुटी है।