UP NEWS: बृजेश पाठक ने कहा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सरकार है प्रदेश सरकार

UP NEWS: बृजेश पाठक ने कहा गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सरक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के सफल आठ वर्षों को समर्पित "उत्कर्ष के आठ वर्ष" कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ राजधानी लखनऊ में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम न केवल लखनऊ, बल्कि राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित किया जा रहा है।


उपमुख्यमंत्री का संबोधन: प्रदेश के ऐतिहासिक विकास पर चर्चा

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने अवधी भाषा में संवाद करते हुए प्रदेशवासियों से कहा, "यह परिवार का दिन है और हम सभी मिलकर प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हुआ है।


श्री बृजेश पाठक ने यह भी बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की छवि बीमारू राज्य के रूप में थी, लेकिन अब प्रदेश में सड़कों, पुलों, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आठ वर्षों में प्रदेश ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है और यह सरकार गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सरकार बन चुकी है।

Nsmch
NIHER


योजनाओं का लाभ: युवा सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का वितरण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया, साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरित किए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण भी किया गया।


लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ

एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के तहत विवेक अग्रवाल और उमेश को चिकनकारी उत्पाद के लिए रोमो चेक वितरण किया गया।

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अंजलि विश्वकर्मा, प्रांजल चतुर्वेदी, अभिषेक कुमार, विनय मौर्या, मुवनेश कुमार को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के तहत मेधावी गुलशन बानो और अनुज सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत सुष्मिता दत्ता को चिकनकारी उत्पाद, कुलदीप साहू को इलेक्ट्रॉनिक वाइरिंग सर्विस, रशिका तिवारी को साइबर कैफे, मोहित शर्मा को फर्नीचर निर्माण और विजय पाण्डेय को वुडेन ट्वॉय के लिए डेमो चेक वितरित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राबिया बानो और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आरती और अनीता मौर्या को चाबी प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ऊषा और अशोक कुमारी को चाबी प्रदान की गई।

पीएम सूर्य धर मुफ्त बिजली योजना के तहत सचिन कुमार और मोहित कुमार को केंद्र और राज्य सरकार से कुल 1.08 लाख रुपये का अनुदान दिया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्तुति

कार्यक्रम के बाद संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया, जबकि अल्पना मेहरोत्रा और उनकी टीम ने पारंपरिक गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद, नीतेश कुमार की टोली ने "जनता की सरकार" नाटक के माध्यम से सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुंबई से आए कबीर कैफे बैण्ठ ने इंडी-लोक एवं लोक-पयूजन की धुनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे स्कूली छात्रों ने परफोर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाया।


विकास यात्रा की दिशा: मंत्री का संदेश

प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अपनी विकास यात्रा और योजनाओं को जनता तक पहुँचाया है और भविष्य में प्रदेश के समग्र विकास की दिशा को भी स्पष्ट किया है।


गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति

कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (सरोजनी नगर), विधायक योगेश शुक्ला (बक्शी का तालाब), विधायक राम अमरेश कुमार (मोहनलालगंज), विधायक ओपी श्रीवास्तव (लखनऊ पूर्य), विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह, और जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।