UP NEWS: यूपी में अब कार और बाइक खरीदना होगा थोड़ा महंगा, टैक्स दरों में हुआ बदलाव

UP NEWS: यूपी में अब कार और बाइक खरीदना होगा थोड़ा महंगा, टै

लखनऊ: अगर आप उत्तर प्रदेश में नई बाइक या कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। राज्य सरकार ने निजी वाहनों पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में 1% की बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।


अब तक प्रदेश में निजी वाहनों की खरीद पर उनकी मूल कीमत के आधार पर 7% से 10% तक वन टाइम टैक्स लगता था। अब इसे बढ़ाकर 8% से 11% कर दिया गया है। यह नई दरें जल्द ही अधिसूचना जारी होने के बाद लागू होंगी। हालांकि, जिन दोपहिया वाहनों की कीमत 40 हजार रुपये से कम है, उन पर पहले की तरह 7% ही टैक्स लगेगा। यानी सस्ती बाइकों के खरीदारों को राहत मिलेगी।


सरकार को इस बदलाव से करीब 412 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पहले ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दे रही है। इसके बावजूद, टैक्स दरें अभी भी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से कम हैं।

Nsmch


एक उदाहरण से समझें तो अगर आप 9 लाख रुपये की कीमत वाली गाड़ी खरीदते हैं, तो मौजूदा 8% टैक्स के हिसाब से आपको 72,000 रुपये वन टाइम टैक्स देना होता है। लेकिन नई दर लागू होने के बाद यही टैक्स 81,000 रुपये हो जाएगा, यानी आपकी जेब से 9,000 रुपये ज्यादा जाएंगे।


इसके अलावा, परिवहन विभाग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। अब संभागीय निरीक्षक का नाम बदलकर 'मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर' रखा जाएगा और ये पद अब जिला ही नहीं, तहसील स्तर पर भी होंगे। इसके लिए सरकार ने 351 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही, हर जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े एक ARTO (असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) का पद भी होगा। इन पदों पर भर्ती यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) के ज़रिए की जाएगी।