UP NEWS: सीएम योगी ने बिठूर महोत्सव में कानपुर के 1302 उद्यमियों को किया 5.42 करोड़ का ऋण वितरण

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में महापुरुषों के सम्मान और गौरव को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति और कौम महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान नहीं करते, उनके लिए समाज में कोई जगह नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा, "जो लोग भारत की आस्था पर प्रहार करते हैं, सनातन संस्कृति को रौंदते हैं और बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, वे कभी भारत के आदर्श नहीं हो सकते।"
बिठूर महोत्सव में किए गए कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बिठूर महोत्सव में वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कानपुर के 1302 उद्यमियों को 5.42 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया, नवनियुक्त 329 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 127 लाभार्थियों को 6.35 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
सीएम ने कवि साहिर योगेश की पुस्तक 'हम करें राष्ट्र आराधन' और मोहन जी द्वारा लिखित 'रण धुरंधर नाना साहब पेशवा' का विमोचन भी किया। साथ ही, महाराष्ट्र से नानाराव पेशवा की जयंती मनाने बिठूर आए सभी लोगों का स्वागत किया।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का बयान और विदेशी आक्रांताओं के आदर्श मानने वालों के लिए संदेश
मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बयान को याद करते हुए कहा कि "हमारा डीएनए अगर जांचा जाए तो वह भारतीय निकलेगा"। यह बयान भारत में विदेशी आक्रांताओं को आदर्श मानने वालों के लिए एक खुला संदेश है। सीएम ने उम्मीद जताई कि इस बयान के बाद लोग छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के बारे में श्रद्धा महसूस करेंगे और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
बिठूर की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी गाथा
मुख्यमंत्री ने नानाराव पेशवा की जयंती पर बिठूर की ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि यह भूमि प्राचीन समय से ही आध्यात्मिक धरोहर की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा, "ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना के लिए बिठूर की भूमि का चयन किया था। यह भूमि क्रांतिकारियों की प्रेरणा स्थली बनी थी।" सीएम ने बिठूर की महानता का वर्णन करते हुए कहा कि यहां के लोग आज भी छत्रपति शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और नाना साहेब पेशवा को गौरव के साथ याद करते हैं।
गंगा के संरक्षण के लिए पीएम मोदी की सराहना
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नमामि गंगे' परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना गंगा नदी के पुनर्निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए, और यह सब संभव हुआ क्योंकि गंगा अब अविरल और निर्मल हो चुकी है।
कानपुर की पुनर्निर्माण यात्रा और उसके उज्जवल भविष्य पर प्रकाश
मुख्यमंत्री ने कानपुर के विकास की दिशा में हुए महत्वपूर्ण बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में कानपुर में उद्योगों की पुनर्निर्माण के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा, "कानपुर अब फिर से एक औद्योगिक हब बनने जा रहा है। मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर, टेक्सटाइल हब, वंदे भारत ट्रेन और नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से शहर का चेहरा बदल रहा है।"
कानपुर मेट्रो और स्मार्ट सिटी का विकास
मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो के प्रथम चरण के पूरा होने और द्वितीय चरण के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि कानपुर अब स्मार्ट सिटी और उद्योग केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कानपुर के विकास को और गति देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
बिठूर के विधायक को आश्वासन और विकास की योजनाएं
सीएम ने बिठूर के विधायक को आश्वस्त किया कि ब्रह्मवर्त कॉरिडोर निर्माण और कनेक्टिविटी के गैप को सुधारने के साथ-साथ बिठूर के गौरव को वापस दिलाने में सरकार पूरी तरह से कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री के हाथों चेक, नियुक्ति पत्र और स्वीकृति पत्र वितरण
मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को चेक, नियुक्ति पत्र और स्वीकृति पत्र प्रदान किए, जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत विवेक यादव, सूरज कुमार, साबिया शेख, मनीषा कुशवाहा और अन्य को चेक दिए गए। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई।