Crime News: धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, 50 से ज़्यादा हिंदुओं को ईसाई बनाने वाला मलखान उर्फ मैथ्यू गिरफ्तार

N4N डेस्क: एक बार फिर से यूपी में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की निगोहां पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ लिया, जिसने पिछले कई सालों से बक्तौरीखेड़ा और आसपास के गांवों में 50 से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया था।
गिरफ्तार शख्स की पहचान मलखान उर्फ मैथ्यू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, लगभग 10 साल पहले उसने खुद ईसाई धर्म अपनाया और इसके बाद अपने परिवार का नाम भी बदल दिया। वह अपने खेत में बने कमरे में महीने में दो बार ‘चंगाई सभा’ करता था। यहां वह गठिया, मिर्गी, सांस जैसी बीमारियां ठीक करने का झांसा देकर लोगों को बुलाता।
सभा में बाइबिल पढ़ाई जाती, पवित्र जल छिड़का जाता और प्रोजेक्टर पर वीडियो दिखाए जाते। धीरे-धीरे वह कम पढ़े-लिखे और आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के लोगों को देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काकर और आर्थिक मदद का लालच देकर ईसाई बना देता था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को हुलासखेड़ा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो बाइबिल और प्रचार सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने कहा कि मलखान को फंडिंग कहां से मिलती थी, इसकी गहन जांच की जा रही है। उसके परिवार और रिश्तेदारों के बैंक खातों की भी जांच होगी।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं, इलाके में पहले भी हिंदू संगठनों ने इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।