Corona Virus Case in up: यूपी में कोरोना ने दी दस्तक, गाजियाबाद में चार लोग Covid संक्रमित

Corona Virus Case in up:  यूपी में कोरोना ने दी दस्तक, गाजिय

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बीते 24 घंटे में चार नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 71 साल के बीच है। एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी तीन को होम आइसोलेशन में रखा गया है।


कैसे सामने आए ये केस?

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों से ये चार मामले सामने आए हैं. 


पहला केस: बृज विहार की 18 साल की युवती को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। जांच में कोविड पॉजिटिव निकली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा और तीसरा केस: वसुंधरा इलाके के 71 साल के बुज़ुर्ग और उनकी 64 साल की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दंपति हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे। दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

चौथा केस: वैशाली की 37 साल की महिला को पिछले कुछ दिनों से खांसी-जुकाम था। टेस्ट कराने पर वह भी पॉजिटिव निकली। फिलहाल वह भी घर पर ही होम आइसोलेशन में है।


स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट किया गया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। जांच की सुविधा बढ़ाई जा रही है और अस्पतालों को फिर से कोविड बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।


जिला प्रशासन ने की ये अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है:


ज़रूरत पड़ने पर मास्क ज़रूर पहनें

भीड़भाड़ से बचें

खांसी, बुखार या जुकाम हो तो तुरंत जांच कराएं

पॉजिटिव पाए जाने पर खुद को आइसोलेट करें


सीएम योगी ने की कोविड स्थिति की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई को कोविड के नए उपवेरिएंट JN.1 और राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी ढिलाई न बरती जाए और सभी ज़िले सतर्क रहें।