LATEST NEWS

UP NEWS: दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, परिवार ने की 2 करोड़ मुआवजे की मांग

UP NEWS: दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, परिवार ने की 2 करोड़ मुआवजे की मांग

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चूकी है पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दैनिक जागरण के सीतापुर जिले के महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेयी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें बाइक सवार राघवेंद्र को शाम चार बजे इमलिया सुल्तानपुर हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर रास्ते में रोककर गोलियां मारी गई। इस घटना से तमाम पत्रकारों में भारी रोष है. सबसे पहले  अज्ञात बदमाशों ने राघवेंद्र को घेर लिया तो ऐसे में पत्रकार ने बचाव में भागने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पीठ पर गोली मार दी। राघवेंद्र बाजपेयी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने सिर में सटाकर गोली मारी।


वहीं एसडीएम महोली शशिबिंद द्विवेदी से पीड़ित पत्रकार के परिवारजन ने दो करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएम और एसपी के आने पर ही करेंगे अंतिम संस्कार। इसी दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। रविवार दोपहर करीब 12 बजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा की पूर्व सांसद रेखा अरुण वर्मा महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंची।


पुलिस को चुनौती देने वाले इस हत्याकांड को लेकर अब सूबे में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार सुबह मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, । बहादुर पत्रकार साथी ने भ्रष्टाचार को उजागर किया है। धान खरीद और जमीन खरीद में स्टांप चोरी को उजागर किया था, इसको लेकर उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी, अपराधी तत्व का गठजोड़ है। अगर हत्यारे दो दिन में पकड़े नहीं जाते तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।


Editor's Picks