UP NEWS: पंडाल में चल रहा था देवी जागरण, अचानक पंडाल में घुस गया सांड, जान बचाकर भागने लगे लोग

फर्रुखाबाद: महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश के शहरों में भी इन दिनों गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह पंडाल सजे हैं, मेले लगे हैं और श्रद्धालु सज-धजकर गणेश जी का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर देवी जागरण भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार रात फर्रुखाबाद के नवाबगंज नगर के मुख्य बाजार मार्ग स्थित चिकन वाली गली में गणपति देवा मोरया कमेटी की ओर से देवी जागरण चल रहा था।
अचानक पंडाल में घुस आया सांड
कार्यक्रम के दौरान मंच पर कलाकार पूरी तन्मयता से ‘होली खेले मसाने पे’ गाने पर नृत्य कर रहे थे। तभी अचानक एक सांड पीछे से पंडाल में घुस आया। सांड को देखते ही मंच पर मौजूद कलाकार घबराकर भाग खड़े हुए। दर्शकों में भी अफरा-तफरी मच गई और शोरगुल होने लगा।
कुछ कलाकार हुए घायल
बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ कलाकार चोटिल हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद आयोजकों ने किसी तरह सांड को पंडाल से बाहर निकाला।
थोड़ी देर बाद फिर शुरू हुआ कार्यक्रम
सांड निकलने के बाद स्थिति सामान्य हुई और कार्यक्रम को दोबारा शुरू कराया गया। इसके बाद दर्शक और श्रद्धालु गणेश उत्सव का आनंद लेने लगे।