Accident News: मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत, पल भर मेंउजड़ गया हंसता खेलता परिवार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Accident News: एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी का टीला ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना ऐसी रही की पल भर में ही पूरा परिवार जिंदा मिट्टी में दफन हो गया.

collapse of earthen mound
collapse of earthen mound- फोटो : news4nation

Accident News: मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें दबकर दो किशोरियों सहित पांच महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिट्टी के ढेर में दबने से ममता (35) पत्नी अवधेश, ललिता(35) पत्नी राजेश, कछरही (70) पत्नी छोटे, उमा देवी (15)पुत्री मायादीन और खुशी (17) पुत्री मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई।


कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के टीकरडीह गाँव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के बाहर एक टीले पर गई थी। उन्होंने बताया कि मिट्टी खोदते समय अचानक टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया और वहां मौजूद सभी लोग उसमें दब गए। 


मौर्य ने बताया कि मैना देवी पत्नी राजू, सपना पुत्री भारत और आदेश पुत्र छोटेलाल मिट्टी में दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथ से मिट्टी हटानी शुरू की। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदाई शुरू की गई।

Nsmch


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

Editor's Picks