UP NEWS: जौनपुर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, युवाओं ने किया कैंडल मार्च

UP NEWS: जौनपुर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को द

जौनपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की याद में जौनपुर जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के डाक बंगला गेस्ट हाउस परिसर, खेतासराय कस्बा सहित कई स्थानों पर लोगों ने एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च निकाला।


मुख्य आयोजन डाक बंगला गेस्ट हाउस परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी नवीन सिंह एवं प्रमोद शुक्ला ने की। इस श्रद्धांजलि सभा में जनपद के तमाम युवाओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद मोमबत्तियाँ जलाकर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीद अमर रहें” जैसे नारों के साथ युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकता और विरोध जताया।


खेतासराय कस्बे में भी स्थानीय युवाओं द्वारा एक भावनात्मक कैंडल मार्च निकाला गया, जहां लोग शांति के प्रतीक के रूप में मोमबत्तियाँ लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखे। विभिन्न सामाजिक संगठनों और छात्र समूहों ने भी इस आयोजन में भाग लेकर यह संदेश दिया कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

Nsmch


नवीन सिंह ने इस अवसर पर कहा, “देश के निर्दोष नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला समूचे भारत के खिलाफ है। आज हम सब एकजुट होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि आतंक के खिलाफ हमारी आवाज़ कभी कमजोर नहीं पड़ेगी।” कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों को सम्मान देना था, बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति, एकता और जागरूकता का भाव पैदा करना भी था।

Editor's Picks