UP weather: यूपी में बढ़ रही है गर्मी मानसून की विदाई से पहले हल्की बारिश के आसार, जानिए कबतक होगी होगी वर्षा!

UP weather: यूपी में बढ़ रही है गर्मी मानसून की विदाई से पहल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में उमस और तपिश से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल इस बढ़ती गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। बीच-बीच में हल्की बारिश जरूर कुछ राहत दिला सकती है।


26 से 29 सितंबर तक का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि 26 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं। 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है।


मानसून की विदाई शुरू

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी भी शुरू हो चुकी है। 24 सितंबर से मानसून ने पश्चिमी यूपी से विदाई ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी की रेखा रामपुर-बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, वल्लभ-विद्यानगर और वेरावल से होकर गुजर रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश के और भी इलाकों से मानसून की विदाई की संभावना है।


बंगाल की खाड़ी का असर

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव का क्षेत्र भी मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसका असर 26 और 27 सितंबर को उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर दिखेगा। इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा।


अक्टूबर की शुरुआत में भी मिलेगी बारिश

26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम यूपी को छोड़कर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि कुल मिलाकर बारिश की मात्रा बहुत कम रहेगी। वहीं 3 से 9 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान औसत वर्षा सामान्य से अधिक रह सकती है।